September 23, 2024

इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने किया सहायक उप निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए ट्रेप।

एक्सपोज़ टुडे। 
इंदौर विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त  ने सहायक  उप निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया है।
अनाज व्यापारी  रोहित जैन पिता पारस जैन निवासी धार  ने ।  कृषि उपज मंडी में किसानों का अनाज ख़रीदता है। रोहित जैन  ने लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में  शिकायत की महेंद्र रणदा सहायक उप निरीक्षक कार्यालय कृषि उपज मंडी द्वारा  उसकी गाड़ी पास करने की एवज़ में  पैसे की मांग की जा रही है ।  उसके द्वारा मंडी प्रांगण से खरीदे गए माल को बाहर भेजने के लिए उसका लाइसेंस ब्लॉक कर दिया है। सहायक उपनिरीक्षक कह रहा है की 15000 /- रिश्वत राशि देने पर ही लाइसेंस की आईडी चालू की जाएगी ,जैन की शिकायत के सत्यापन पर आरोपी द्वारा 15000/-की मांग प्रमाणित पाए जाने पर आज ट्रैप टीम गठित कर,धार पहुँचने पर, आरोपी कृषि उपज मंडी प्रांगण से चला गया। अतः आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम के अंतर्गत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Written by XT Correspondent