January 28, 2025

इंदौर लोकायुक्त टीम ने एक लाख की रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर को रंगे हाथों पकड़ा।

Xpose Today News 
इंदौर लोकायुक्त टीम ने एक लाख की रिश्वत लेते mpeb के जूनियर इंजीनियर को रंगे हाथों पकड़ा। व्यवसायिक बिजली कनेक्शन के साथ घरेलू कनेक्शन मांग रहे उपभोक्ता से 1 लाख रूपए की रिश्वत मांगने वाले म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के जूनियर इंजीनियर और आउट सोर्स कर्मचारी को ट्रेप किया गया।
            लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक़ चाणक्य शर्मा निवासी-प्रिंस यशवंत रोड, इंदौर द्वारा  पुष्पेंद्र साहू जूनियर इंजीनियर, म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, झोंनल कार्यालय सुभाष चौक इंदौर  के विरुद्ध एक लाख रू की रिश्वत माँगने के संबंध में एसपी लोकायुक्त को शिकायत की थी। मकान नंबर 45 न्यू 34, पी.वाय.रोड, इंदौर  में 03 व्यवसायिक विद्युत कनेक्शन पूर्व से लगे हुए थे, आवेदक शर्मा ने उक्त मकान में एक नए घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन विद्युत मंडल में किया था, जूनियर इंजीनियर पुष्पेन्द्र साहू ने आवेदक के मकान का सर्वे करने के बाद व्यवसायिक विद्युत कनेक्शन पैनल से एक घरेलू विद्युत कनेक्शन देने के एवज में आवेदक से 02 लाख रुपये रिश्वत की मांग की । पुष्पेन्द्र साहू  को उनके कार्यालय में पदस्थ आउटसोर्स  से नियुक्त कर्मचारी अज़हरुद्दीन क़ुरैशी के माध्यम से आवेदक से 1,00,000/- रुपये रिश्वत की राशि प्राप्त करते ट्रैप किया गया । दोनों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम की धारा 7 एवम् 61(2)BNS अन्तर्गत कार्यवाही  अभी सहायक यंत्री सुभाष चौक कार्यालय में जारी है
*ट्रेप दल सदस्य-* DSP अनिरुद्ध वाधिया,  DSP आर.डी.मिश्रा, इंस्पेक्टर प्रतिभा तोमर,  प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक पवन पटोरिया,  शिवप्रकाश पाराशर, चंद्र मोहन बिष्ट, म.आर.सोनम चतुर्वेदी,
Written by XT Correspondent