एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर लोकायुक्त पुलिस टीम ने रिश्वत लेते डॉक्टर को रंगे हाथ दबोचा। आरोपी क्लिनिक चलाने देने की अनुमति देने के एवज़ में रिश्वत की माँग कर रहा था।
आवेदक अंकित बिरला पिता इंदरलाल, निवासी दशोरा, तहसील सनावद, जिला खरगोन ने दिनांक 13 जून 2022 को लोकायुक्त कार्यालय इंदौर आकर शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था कि उसका ग्राम आभापुरी स्थित क्लीनिक चलाने के एवज में डॉक्टर दीपक जायसवाल बीएमओ झिरन्या द्वारा ₹10000 की रिश्वत राशि की मांग की जा रही है। शिकायत पर दिनांक 14 जून 2022 को रिश्वत राशि की मांग की रिकॉर्डिंग संपादित करवाई गई।
आज दिनांक 15 जून 2022 को आवेदक से आरोपी डॉक्टर दीपक जायसवाल ₹4000 की रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप हुआ। थाना चैनपुर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 के अंतर्गत इंदौर लोकायुक्त की कार्यवाही अभी जारी है।