April 3, 2025

महापौर ने की हरभजन के निलंबन की अनुशंसा

हिमांशु जोशी, इंदौर। हनी ट्रेप कांड में पहली बड़ी कारवाई नगर निगम के सिटी इंजीनियर हरभजन सिंह पर होने जा रही है । महापौर मालिनी गौड़ ने राज्य शासन से हरभजन सिंह को निलंबित करने की अनुशंसा की है। अबगेंद राज्य शासन के पाले में है । राजधानी से तय होगा सिंह का निलंबन ।

तीन दिन से चल रहे हनी ट्रेप कांड में फरिसादी बने हरभजन सिंह की मुसीबत बढ़ने वाली है । इंदौर नगर निगम महापौर मालिनी गौड़ दवारा सिंह को निलंबित करने का प्रस्ताव भेजा है ।

 

Written by XT Correspondent