September 23, 2024

इंदौर पुलिस के थानेदार का फ़ोन आया और युवती ने कर लिया सुसाइड।

एक्सपोज़ टुडे,उज्जैन/इंदौर।

इंदौर पुलिस का फ़ोन आया और छात्रा ने कर ली आत्म हत्या ।
पिपलीनाका क्षेत्र में रहने वाली 8 वीं की छात्रा ने बीती रात चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले छात्रा ने अपने मोबाइल पर गुडबाय और जलती चिताओं का स्टेटस भी अपलोड किया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।

मेघा की बहन दिव्या राठौर ने बताया कि एक माह पहले मेघा की सोशल मीडिया पर इंदौर में रहने वाली तनु प्रजापत से दोस्ती हुई थी। वह मेघा से मिलने घर भी आई थी। तनू ने 12 दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसी की परिचित चित्रा प्रजापत और प्रीति प्रजापत द्वारा मेघा के फोन पर कॉल किये जा रहे थे। इसके बाद भंवरकुआं थाने के एसआई का फोन आया था। एसआई ने कहा कि मेघा को थाने लेकर आओ और धमकी भी दी थी।

मेघा पिता भेरूलाल 13 वर्ष निवासी गुमानदेव मंदिर के पास को रात 11.45 बजे उसके नाना ने फांसी पर लटका देखा। उन्होंने बताया कि रात 11 बजे तक मेघा परिवारजनों के साथ सोई थी। अचानक उठकर चली गई। काफी देर तक नहीं लौटी तो कमरों में तलाश शुरू की। दूसरी मंजिल के कमरे पर मेघा चुन्नी से फांसी पर लटकी थी। मेघा 8 वीं कक्षा में पढ़ती थी। उसके पिता खेती करते हैं।

Written by XT Correspondent