एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर के पीएफ कमिश्नर को मुंबई एयर पोर्ट से मुंबई पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुए बहुचर्चित सरपंच हत्याकांड के मुख्य आरोपी हैं।उन पर 10 हज़ार का ईनाम है।क़रीब 20 दिन से पुलिस रावत की घेराबंदी में लगी थी। रावत 15 से ज़्यादा ठीकाने बदल चुका था। लेकिन सोमवार को वह मुंबई एयर पोर्ट पर मुंबई पुलिस की मदद से पकड़ लिया गया।
करीब 20 दिन से पुलिस की दो टीम आरोपी मुकेश रावत की घेराबंदी में लगी थीं। तब जाकर पुलिस को कामयाबी मिली है। यहां बता दें कि इसी महीने बन्हेरी गांव में सरपंच की हत्या के बाद रिक्त हुए सरपंच पद के लिए उपचुनाव होने हैं। उससे पहले हत्याकांड के मुख्य आरोपी पीएफ कमिश्नर को गिरफ्तार करने का पुलिस पर दबाव था। इस मामले में शेष आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं और पीएफ कमिश्नर के पकड़े जाने के बाद अब इस मामलें में सभी आरोपी पकड़े जा चुके है।
यह है मामला
ग्वालियर के बन्हेरी गांव के सरपंच विक्रम रावत की
9 अक्टूबर को शहर के पड़ाव स्थित कांति नगर में मलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में 4 नामजद सहित 12 लोगों पर हत्या और हत्या के षड़यंत्र का मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों में मुख्य आरोपी इंदौर के पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत को बनाया गया था। पुलिस ने सभी हमलावरों को हिरासत में ले लिया था, लेकिन पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत लगातार फरार था। सरपंच हत्याकांड में फरार मुकेश रावत को पड़ाव पुलिस की एक टीम ने मुम्बई से सोमवार रात को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम आरोपी को लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गई है। मंगलवार देर शाम तक आरोपी को लेकर पुलिस टीम ग्वालियर पहुंच जाएगी।
शूटर को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा।
दो महीने से पुलिस को पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत की तलाश तलाश थी। आरोपी के ग्वालियर आने के बाद ADGP, DIG, SSP सहित अन्य अफसर उससे हत्याकांड के संबंध में पूछताछ करेंगे, क्योंकि इस मामले में यह आखिरी आरोपी है। इसमें सभी शूटर्स को पहले ही पकड़ा जा चुका है। मुख्य शूटर को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा था।
कई ठिकाने बदले, 20 दिन की घेराबंदी में पकड़ा गया
पिछले पंद्रह दिन से पुलिस की टीमें मुम्बई और इंदौर में डेरा डाले हुए थीं और उसकी घेराबंदी में जुटी थीं, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आ रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही थी। सोमवार रात पुलिस के हाथ पीएफ कमिश्नर लगा है।
बन्हेरी गांव में होने हैं सरपंच के उपचुनाव
ग्वालियर के आरोन स्थित बन्हेरी गांव के सरपंच विक्रम रावत की हत्या के बाद रिक्त हुए सरपंच पद पर उप चुनाव होने हैं। यह चुनाव इसी महीने हो सकते हैं। उसके लिए निर्वाचन अधिकारी ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी है। उप चुनाव से पहले इस हत्याकांड के मास्टर माइंड पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत की गिरफ्तारी का पुलिस पर दबाव भी था। यही कारण है कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
70 में से सिर्फ आरोपी तीन पकड़े
सरपंच विक्रम रावत की हत्या के बाद उसके परिजन, समर्थक व अन्य लोगों ने बन्हेरी गांव में जमकर उपद्रव कर सत्रह घरों में जमकर तोडफ़ोड़, मारपीट, आगजनी और लूटपाट की थी। इसके बाद 17 परिवारों ने गांव छोड़ दिया था। आज भी गांव के इन घरों में सन्नाटा है। मामले में पुलिस ने 70 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें अभी पुलिस मात्र तीन आरोपी ही पकड़ पाई है। आरोपियों के पकड़े नहीं जाने से दहशत के चलते आधा गांव अभी भी खाली पड़ा हुआ है और यह परिवार दहशत के कारण वापस नहीं आए हैं।
भाई के लिए लड़ रहा था।
बन्हेरी गांव के सरपंच विक्रम रावत के भाई की हत्या दो वर्ष पूर्व गांव में हुई थी। उस हत्याकांड में पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत सहित अन्य परिजन सहित 13 आरोपियों के नाम थे। मामले को सरपंच विक्रम रावत ही कोर्ट में लड़ रहा था। वह हाई काेर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक आरोपियों की जमानत को रुकवाने के लिए संघर्ष कर रहा था।
ऐसे मारी गोली
9 अक्टूबर को मुख्य आरोपी की जमानत को लेकर कोर्ट में सुनवाई थी। सुनवाई से पहले विक्रम सुबह 9 बजे पड़ाव थाना स्थित कांति नगर में अपने वकील से मिलने गया था। वह कार से उतरकर पीछे वाली सीट पर रखे दस्तावेज उठा रहा था।
इसी समय बाइक सवार हमलवरों ने उसे गोलियों से भून दिया। कुछ ही सेकंड में आसपास खड़े और हमलावर भी आ गए। कुल 8 गोलियां उसे मारी गई थीं। पांच गोलियां सिर में मारी गई थीं और तीन पेट और सीने में लगी थीं। इस हत्याकांड में 13 लोगों को आरोपी बनाया गया था जिसमें पीएफ कमिश्नर इंदौर मुकेश रावत का भी नाम था। मुकेश रावत भी बन्हेरी गांव का रहने वाला है। दोनों परिवारों में सालों से वर्चस्व की लडाई चली आ रही थी।
मुंबई एयरपोर्ट से ईपीएफ कमिश्नर को किया गिरफ़्तार।
सरपंच हत्याकांड में नामजद आरोपी मुकेश रावत को मुम्बई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम उसे लेकर रात तक ग्वालियर पहुंचेगी।
राजेश सिंह चंदेल, एसएसपी ग्वालियर