September 23, 2024

इंदौर के इस्कॉन टेंपल से लाखों की ठगी, क्राइम ब्रांच ने कराए रूपए वापस।

एक्सपोज़ टुडे।
क्राइम ब्रांच इंदौर ने *इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉनशियसनेस, इस्कॉन टेंपल के प्रमुख महामन दानजी के द्वारा धोखाधडी संबंधित शिकायत की थी।
इनोवेशन फाइनेंशियल एडवाइजर pvt. Ltd कंपनी ने CSR के तहत 50 लाख तक का डोनेशन फंड अरेंज कराकर देने के नाम पर लिए थे।
 क्राइम ब्रांच ने जब जांच की तो खुलासा हुआ इनोवेशन फाइनेंशियल एडवाइजर pvt.Ltd कंपनी ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तहत 50 लाख तक का डोनेशन फंड अरेंज कराकर देने के झूठे वादे कर प्रमुख महामन दानजी से 1,77,000/- रूपये  लिए थे, लेकिन जब   डोनेशन फंड अरेंज नहीं हुआ तब  प्रमुख महामन  द्वारा दिए गए पैसे वापस मांग की गई।
इनोवेशन फाइनेंशियल एडवाइजर कंपनी द्वारा
बार–बार झूठ बोलकर टालते हुए बोलते थे कि हमारी संस्था के द्वारा सामाजिक संस्थाओं को दान देने के लिए लगातार संपर्क कर रही है और आपका डोनेशन फंड अरेंज करके थोड़े समय में दे दिया जाएगा  लेकिन उन्हें अपनी संस्था के लिए न तो डोनेशन फंड मिला न पैसे रिफंड हुए। क्राइम ब्रांच ने यह रूपए वापस लौटाए।
Written by XT Correspondent