November 21, 2024

ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी दूर करने आया उद्योगजगत एसोसिएशन ने राजस्थान से कराई सिलेंडरों की व्यवस्था।

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
इंदौर में कोरोना महामारी में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हो रही है। इस कमी को दूर करने के लिए और ऑक्सीजन सिलेंडरों की आपूति के लिए उद्योगजगत आगे आया है। स्थानीय जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर मनीषसिंह एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल की एसोसिएशन के पदाधिकारियों से लगातार हो रही चर्चा व इंदौर में मरीजों के जीवन रक्षा के लिए आक्सीजन सिलेंडरों के आपूर्ति की कमी जैसी गंभीर समस्या को देखते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर, निगमायुक्त एवं अध्यक्ष प्रमोद डफरिया के नेतृत्व में एकजुटता से इस समस्या को हल करने हेतु तत्काल कार्यवाही करते हुए राजस्थान से आक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति करवाकर जिला प्रशासन को मदद की है इससे गंभीर मरीजों को त्वरित ऑक्सीजन की सहायता उपलब्ध हो सकेगी ।

एसोसिएशन आफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री प्रमोद डफरिया और एसोसिएशन के पदाधिकारियों जिसमें उपाध्यक्ष श्री योगेश मेहता, सहसचिव श्री तरूण व्यास एवं उद्योगपति श्री अंकित सकलेचा ने राजस्थान के चित्तौडगढ एवं निम्बाहेडा स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर पहंुचकर इंदौर में कोविड से ग्रसीत गंभीर मरीजो के लिए आक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति में हो रही कमी को पूर्ण करने में जिला प्रशासन व स्थानीय अस्पताल प्रबंधन को सहयोग किया है।

Written by XT Correspondent