एक्सपोज़ टुडे।
मध्य प्रदेश पुलिस में सीनियर आईपीएस डीजी रैंक के 1985 बेच के अफ़सर महान भारत सागर ने सरकार को लाखों रूपए की टोपी पहना दी है। सरकार अब आईपीएस की पहनाइ टोपी सँभाल नहीं पा रही है। गृह विभाग ने आईपीएस पर कार्रवाइ करने की तैयारी हो चुकी है। इसके गृह विभाग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर आईपीएस को आरोप पत्र जारी करने की अनुमति मांगी है। डीजी होमगार्ड रहते हुए सागर ने बिना शासन से अनुमति लिए 3 होमगार्ड सैनिकों की नियुक्ति कर दी । इस मामले की भी शिकायत हुई है।लोकायुक्त भी सागर के खिलाफ कभी केस दर्ज कर सकता है।
सितंबर 2020 में रिटायर हुए सीनियर आईपीएस महान भारत सागर ने डीजी होमगार्ड रहते हुए सरकार की मंज़ूरी के बग़ैर होमगार्ड के जवानों के लिए 19 लाख 80 हज़ार रूपए की नीले रंग की टोपी ख़रीद ली। जबकि भंडार गृह में पहले से ही 9 हज़ार 8 सौ 73 ख़ाकी टोपी मौजूद थी। नीली टोपी ख़रीदने से 12 लाख 19 हज़ार रूपए की टोपी बेकार हो गई।
इसी तरह आईपीएस सागर ने डीजी होमगार्ड रहते हुए 2017 से 2019 के बीच तीन सैनिकों की गोपनीय भर्ती कर ली। इसके लिए सरकार से किसी तरह की मंजूरी नहीं ली गई। इस मामले की शिकायत के बाद आईपीएस सागर को डीजी होमगार्ड के पद से हटाया गया। लेकिन तब तक उन्हें वेतन और भत्ते के रूप में 24 लाख से अधिक का भुगतान हो चुका था।