November 22, 2024

पुलिस कमिश्नरी में यह होंगे एडिशनल कमिश्नर ।

 

एक्सपोज़ टुडे।

मध्यप्रदेश के इंदौर भोपाल दो शहरों में पुलिस कमिश्नरी लागू करने के बाद हर व्यक्ति यह जानना चाहता है की क्या बदलेगा और जनता को कैसे फ़ायदा मिलेगा ? 

सरल शब्दों में इंदौर शहर में वर्तमान व्यवस्था में शहर में दो एसपी है पूर्वी क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र एसपी । पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद 4 एसपी हो जाएँगे क्योंकि शहर को चार भागों में बांट दिया गया है। यह एसपी डिप्टी कमिश्नर कहे जाएँगे। इसे बाद डीआईजी का पद एडिशनल कमिश्नर का हो गया है। आईजी (इंस्पेक्टर जनरल) पुलिस कमिश्नर की भूमिका में होंगे। 

शहर को क्राइम कंट्रोल के लिहाज़ से चार भाग में बांट दिया जाएगा। 

इन चार भागों की कमान एसपी स्तर के अफ़सर के हाथ में रहेगी जिन्हें डिप्टी कमिश्नर कहा जाएगा। 

डिप्टी कमिश्नर ( एसपी) के अधीन एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ( एडिशनल एसपी) रहेंगे । 

एक ज़ोन में एक डिप्टी कमिश्नर (एसपी) के अधीन एक एडिशनल कमिश्नर ( एडिशनल एसपी)के अलावा 3 असिस्टेंट कमिश्नर होंगे यानि 3 सीएसपी रहेंगे। 

ज़ोन 1 (8थाने) 

डिप्टी कमिश्नर ( एसपी रैंक) 

जयवीर सिंह भदौरिया एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ( एडिशनल एसपी रैंक)

1 असिस्टेंट कमिश्नर (सीएसपी रैंक) 

(मल्हार गंज थाना, सदर बाज़ार थाना, एरोड्रम थान।)

2 असिस्टेंट कमिश्नर (सीएसपी रैंक) 

(आज़ाद नगर थाना, तेजाजी नगर थाना)

3. 2 असिस्टेंट कमिश्नर (सीएसपी रैंक) 

(गांधी नगर थाना, राउ  थाना,राजेंद्र नगर थाना )

ज़ोन 2 ( 7 थाने) 

डिप्टी कमिश्नर ( एसपी रैंक) 

राजेश रघुवंशी   एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ( एडिशनल एसपी रैंक)

1 असिस्टेंट कमिश्नर (सीएसपी रैंक) 

(परदेसीपुरा थाना, एमआईजी थाना )

2 असिस्टेंट कमिश्नर (सीएसपी रैंक) 

(विजय नगर थाना, लसूडिया थाना)

3. असिस्टेंट कमिश्नर (सीएसपी रैंक) 

(ख़ज़राना थाना , तिलक नगर   थाना, कनाडिया नगर थाना )

ज़ोन3  ( 8थाने) 

डिप्टी कमिश्नर ( एसपी रैंक) 

शशिकांत कनकने एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ( एडिशनल एसपी रैंक)

1 असिस्टेंट कमिश्नर (सीएसपी रैंक) 

( सेंट्रल कोतवाली, एमजी रोड थाना, तुकोगंज थाना)

2 असिस्टेंट कमिश्नर (सीएसपी रैंक) 

( संयोगिता गंज थाना, पलासिया थाना, छोटी ग्वालटोली थाना)

3. असिस्टेंट कमिश्नर (सीएसपी रैंक) 

( हीरा नगर थाना , बाणगंगा  थाना, )

ज़ोन 4 ( 9 थाने) 

डिप्टी कमिश्नर ( एसपी रैंक) 

राजेश व्यास एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ( एडिशनल एसपी रैंक)

1 असिस्टेंट कमिश्नर (सीएसपी रैंक) 

(जूनी इंदौर थाना, रावजी बाज़ार थाना, भँवर कुआँ थाना )

2 असिस्टेंट कमिश्नर (सीएसपी रैंक) 

( अन्नपूर्णा थाना, चंदन नगर  थाना, द्वारकापुरी थाना)

3. असिस्टेंट कमिश्नर (सीएसपी रैंक) 

( सराफा थाना , छत्रीपुरा थाना, पंढरीनाथ थाना।)

Written by XT Correspondent