Xpose Today News
इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे सट्टे के अड्डे पर परदेशीपुरा थाने के ट्रेनी आईपीएस ने छापा मारा है। यहां से करीब 11 लाख से अधिक नगद बरामद हुए है। बताया जाता है कि स्थानीय खजराना पुलिस की मिली भगत से सट्टा चल रहा था। जिस पर डीसीपी-जोन 2 के निर्देश पर दूसरे थाने से कार्रवाई की गई है।
डीसीपी-जोन 2 अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक खजराना इलाके के अशरफी नगर में बड़े स्तर पर मटके के सट्टे की सूचना मिल रही थी। इसके बाद यहां परदेशीपुरा के आईपीएस नरेन्द्र रावत और टीआई पंकज द्विवेदी को रेड करने भेजा गया। यहां खुले तौर पर टेबल रखकर सट्टा पर्चियां तैयार की जा रही थी। अफसरों ने यहां से रईस, आलम, सलीम और मुन्नवर को पकड़ा है। वही करीब 11 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।
टीआई और स्टाफ की भूमिका संदेह के घेरे में
इस मामले में डीसीपी जोन 2 अभिनव विश्वकर्मा अब थाना प्रभारी ओर स्टाफ की भूमिका को लेकर सट्टे के मामले में जांच कर रहे है।