सीहोर। भारी बारिश के कारण सीहोर जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर करंज खेड़ा गांव का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है। इस कारण खाने-पीने की सामग्री गांव तक नहीं पहुंच पा रही है। जिला प्रशासन अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में गांव वाले ही अपने स्तर पर रस्सी के सहारे दूध व अन्य खाने-पीने की सामग्री की व्यवस्था कर रहे हैं।
दरअसल गांव में आने जाने के मार्ग पर एक छोटा डैम बना हुआ है। बारिश के कारण डैम की मिट्टी खिसक गई है। लगभग 12 साल से बारिश के समय यही स्थिति गांव में बन जाती है।