April 4, 2025

महाराष्ट्र के मंत्रालय में गूंजा इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह का नाम।

एक्सपोज़ टुडे।

महाराष्ट्र में अफ़सरों के बीच उठा इंदौर कलेक्टर आईएएस मनीष सिंह का नाम। इंदौर का नाम स्वच्छता में देशभर में होने के बाद तत्कालीन नगर निगम कमिश्नर और वर्तमान कलेक्टर इंदौर मनीष सिंह की कार्य शैली की सराहना भी देशभर में हो रही है। क्योंकि सिंह की इच्छा शक्ति की बदौलत ही इंदौर ने पहला स्थान पाया और लगातार खुद को नंबर वन बनाए हुए है।
महाराष्ट्र सरकार के सीनियर आईएएस अफ़सर ने मंत्रालय में अफ़सरों से पूछा एमपी के इंदौर में पदस्थ आईएएस मनीष सिंह जैसा कोई अफ़सर हैं की नहीं ? अफ़सर इधर उधर देखने लगे । फिर अफ़सर ने इंदौर की स्वच्छता की कहानी बताई कैसे इंदौर लगातार स्वच्छता में नंबर वन आ रहा है। बैठक में मौजूद अफ़सरों ने कहा मनीष सिंह अब कहाँ चले गए ? तब सीनियर आईएएस ने बताया की वे इंदौर में ही कलेक्टर है। फिर इंदौर प्रशासन की कार्रवाई देखने के लिए डिजीटल माध्यमों को भी देखा गया। दरअसल डेवलपमेंट को लेकर सरकार के आला अफ़सरों की बैठक चल रही थी।
महाराष्ट्र का एक दल एमपी में पहले भी आ चुका है।

Written by XT Correspondent