November 23, 2024

जबलपुर सेंट्रल जेल प्रदेश की पहली जेल जहां कैदियों को लगे शत-प्रतिशत टीके।

एक्सपोज़ टुडे,जबलपुर।
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस केन्द्रीय जेल जबलपुर के नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल हो गई है। प्रदेश का इकलौता ऐसा जेल जहां पर कैदियों सहित जेल स्टाफ को शत-प्रतिशत टीके लगे हैं।
माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर एवं महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएँ के निदेर्शों के पालन में तथा कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ शत्रुघन दाहिया के सहयोग तथा जेल अधीक्षक / डी.आई. जी . जेल्स जबलपुर रेंज गोपाल प्रसाद ताम्रकार के संरक्षण में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस केन्द्रीय जेल जबलपुर में 4 से लेकर 6 मई तक कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में डॉ . श्रीमती निधि शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा जेल में परिरूद्ध बंदियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल
डिस्टेंसिंग रखकर टीका लगाया गया। जिसमें 2964 बंदियों को प्रथम डोज तथा 86 बंदियों को दूसरा डोज लगाया गया । इस प्रकार नेताजी सुभाषचन्द्र बोस केन्द्रीय जेल 6 मई की स्थिति में परिरूद्ध , टीकाकरण हेतु पात्र शत – प्रतिशत बंदियों को कोरोना वैक्सीन के प्रथम डोज का टीकाकरण किया जा चुका है शेष बंदियों को कोरोना महामारी से स्वस्थ्य होने तथा जेल चिकित्सक द्वारा परीक्षण किये जाने पर अन्य बीमारियों का उपचार जारी रहने से शासन की गाईडलाईन अनुसार टीका नहीं लगाया गया। उन्हें स्वस्थ्य होने पर टीका लगाया जाएगा । इसके पूर्व भी जेल में आयोजित टीकाकरण शिविर में 240 अधिकारियों / कर्मचारियों को टीका लगाया जा चुका है । इस प्रकार प्रदेश की केन्द्रीय जेलों में सबसे पहले शत – प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला केन्द्रीय जेल जबलपुर बना ।

Written by XT Correspondent