April 25, 2025

महिलाओं से जेल में छेड़खानी अश्लील बातें करने पर जेल विभाग का अफ़सर सस्पेंड।

एक्सपोज़ टुडे,भोपाल।
ज़िला जेल के सहायक जेल के सहायक जेल अधीक्षक को महिलाओं से फ़ोन पर और ऑफिस में अनर्गल और अश्लील बातें करने के मामले में जेल महानिदेशक अरविंद कुमार ने सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल मामला कुछ इस प्रकार है
बालाघाट में पदस्थ महिलाकर्मियों ने सहायक जेल अधीक्षक जावेंद्रा सिंह बुंदेला के विरूद्ध टेलीफोन पर अनर्गल अश्लील बातें करने, ऑफिस में बुलाकर असंसदीय व्यवहार करने मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज करने की शिकायत की। इस मामले की जांच जेल अधीक्षक बालाघाट ने की । जांच में शिकायतकर्ताओं की शिकायत सही पाई गई। इस पर जेल महानिदेशक अरविंद कुमार के आदेश मध्य प्रदेश सिवील सेवा ( वर्गीकरण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन के दौरान इनका मुख्यालय जबलपुर रहेगा।

Written by XT Correspondent