एक्सपोज़ टुडे,मुंबई।
टेलीविजन धारावाहिक ‘जोधा अकबर’ में सलीमा बेगम का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मनीषा यादव ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही हर कोई हैरान है। वहीं सोशल मीडिया पर सितारे और फैन्स मनीषा को याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
ब्रेन हैमरेज से हुआ निधन!
बता दें कि मनीषा यादव ने एक अक्टूबर को आखिरी सांस ली। दिवंगत एक्ट्रेस के निधन का कारण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनीषा का निधन ब्रेन हैमरेज की वजह से हुआ है। वहीं इस दुखद खबर की पुष्टि उनकी ‘जोधा अकबर’ की को- स्टार व एक्ट्रेस परिधि शर्मा ने की है।
मनीषा के संपर्क में नहीं थीं परिधि
आज तक से बातचीत के दौरान परिधि ने बताया कि शो के ऑफ एयर होने के बाद वो मनीषा के लगातार संपर्क में नहीं थीं। परिधि ने आगे कहा, ‘लेकिन एक व्हाट्स एप ग्रुप है जिसका नाम मुगल है और सभी अभिनेत्रियां जो शो में बेगम थीं, उस ग्रुप का हिस्सा हैं। इसलिए हम संपर्क में रहते हैं और अगर किसी के जीवन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण शेयर करना है, तो हम ग्रुप पर करते हैं। मुझे इस बारे में कल ग्रुप में पता चला और मैं शॉक्ड हो गई।’
करीब एक साल का बेटा…
परिधि ने बातचीत में आगे ये भी बताया कि मनीषा न सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस थीं, बल्कि हमेशा एनर्जी से भरपूर रहती थीं। उनके निधन की खबर पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है। वहीं सबसे ज्यादा दिल को परेशान करने वाली बात ये है कि मनीषा का करीब एक साल का बेटा है। गौरतलब है कि मनीषा ने बेटे का पहला बर्थडे जुलाई में मनाया था।