September 23, 2024

क्राईम ब्रांच एवं थाना पुलिस ने , हत्या के प्रयास के मामले में फरार 10 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे।
ग्वालियर क्राईम ब्रांच एवं थाना पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाही और हत्या के प्रयास के मामले में फरार 10 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।

दरअसल पुलिस को सूचना मिली की थाना डबरा जिला ग्वालियर एवं थाना गोराघाट जिला दतिया के हत्या के प्रकरण में फरार 10 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को डबरा क्षेत्र में देखा गया है । इसके बाद एडिशनल एसपी शहर पूर्व/अपराध राजेश डण्डोतिया ने अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयराज कुबेर से समन्वय करते हुये क्राइम ब्रांच व थाना डबरा पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए भेजा ।

थाना प्रभारी डबरा निरीक्षक विनायक शुक्ला क्राइम ब्रांच एवं थाना डबरा पुलिस की सयुंक्त टीम ने ईनामी फरारी बदमाश को डबरा क्षेत्र से हिरासत में लिया। पकडे़ गये ईनामी बदमाश से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के डर से यहां-वहां फरारी काट रहा था। उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 5000/- रुपये एवं पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा 5000/- रुपये* का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम के द्वारा उक्त इनामी फरारी बदमाश को थाना डबरा के अप.क्र. 507/2022 धारा 307,34 भादवि. के प्रकरण में विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर उससे प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

6 जून 2022 को फरियादी निकेन्द्र रावत द्वारा थाना डबरा में रिपोर्ट की गई थी कि तीन बदमाशों द्वारा रंजिश के चलते जान की मारने की नीयत से फरियादी पर गोली चलाई गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना डबरा में पुलिस द्वारा आरोपीगणों के विरुद्ध अप.क्र. 507/2022 धारा 307,34 भादवि. का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपीगणों की तलाश की जा रही थी।

Written by XT Correspondent