November 23, 2024

लाखों की ठगी करने वाला फ़र्ज़ी संयुक्त संचालक,पुलिस की गिरफ़्त में ।

एक्सपोज़ टुडे,भोपाल।
संयुक्त संचालक पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिला बाल विकास के कर्मचारियों को प्रमोशन दिलवाने के लिए फ़ोन करता फिर फार्म भेज कर रूपए की मांग करता ।रूपए भेजते ही मोबाइल बंद कर ग़ायब हो जाता। भोपाल की हबीब गंज पुलिस ने इस फ़र्ज़ी संयुक्त संचालक को धर दबोचा है। पुलिस के अनुसार यह
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से ठगी करने का काम करता था। महिला एवं बाल विकास विभाग के अफ़सरों ने शिकायत की इसके बाद
हबीबगंज पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है एक आरोपी रीवा का तो दूसरी इलाहाबाद का अंकित मिश्र पिता सुधारकर है। आरोपी महेंद्र कुमार तिवारी पिता शेषमणी अपने आपको महेंद्र द्विवेदी संयुक्त निदेशक महिला एंव बाल विकास बताता है। प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से फ़ोन पर संपर्क कर उनको सुपरवाइज़र के पद पर प्रमोशन का लालच देकर उन्हें फार्म भेजता था। शातिर ठग प्रमोशन और ट्रांसफ़र के नाम किसी अन्य के बैंक खाते में पैसा डलवाता था। इतना ही नहीं दूसरे लोगों के दस्तावेज से सीम कार्ड लेकर उसे अपराध में उपयोग करता था । हर पंद्रह से बीस दिन में अपना मोबाइल नंबर घर का एड्रेस बदल लेता था । इस
आरोपी ने छत्तीसगढ़ के बलौदा बाज़ार में अशोक पांडेय बनकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से एक करोड़ रूप ठग लिए । वहां इसके ख़िलाफ़ 420 की एफ़आइआर दर्ज है।

Written by XT Correspondent