कोरबा। छत्तीसगढ़ सरकार ने कटघोरा शहर को पूरी तरह लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। कटघोरा में दूसरा कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है।
बता दे कि बुधवार को कोरबा जिले के कटघोरा में रहने वाले व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वो कुछ दिनों पहले मिले तब्लीगी जमात के पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में था। वहीं तब्लीगी जमात के संपर्क में आने वाले करीब 50 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। हालांकि सरकार ने एहतियातन पूरे कटघोरा शहर को ही लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। बता दे कि छत्तीसगढ़ में अब 2 एक्टिव कोरोना मरीज हैं, वहीं 9 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।