खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में निसर्ग तूफान का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। यहां पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। इस कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर की कई कालोनियों में पानी भर गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण खंडवा-होशंगाबाद मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। खंडवा में प्रशासन ने भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने भी निसर्ग तूफान को लेकर अनुमान जताया है कि निमाड़ के बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन और बड़वानी जिले तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।