एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर एमपी एफसी (मध्यप्रदेश फ़ाइनेंशियल कॉरपोरेशन) में एमडी रही मध्य प्रदेश शासन में पदस्थ आईएएस स्मिता भारद्वाज के पूर्व पति और अभिनेता नीतीश भारद्वाज ने स्मिता की जानकारी सूचना के अधिकार में डीओपीटी के केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी के यहाँ आवेदन लगाया। केंद्र सरकार ने यह पत्र मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया। अब नीतीश मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग से जानकारी मांग रहे हैं।
स्मिता वर्तमान में कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की प्रिंसिपल सेक्रेटरी हैं। पूर्व पति नीतीश मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ चुके हैं।
एमपी टूरिज़्म में रहते हुआ प्रेम फिर कर ली शादी
नीतीश एमपी टूरिज़्म में चेयरमेन रहे हैं। उस वक़्त टूरिज़्म की मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर स्मिता भारद्वाज पदस्थ थी। यहीं से दोनों का अफ़ेयर शुरू हुआ और इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। कुछ समय बाद स्मिता प्रतिनियुक्ति पर महाराष्ट्र चली गई । वहां भी वे विवादों में रही । महाराष्ट्र सरकार ने उनकी प्रतिनियुक्ति निरस्त कर दी थी।
यह मांगी है जानकारी
नीतीश ने पूर्व पत्नी की इस तरह की जानकारी माँगी है।
आईएएस स्मिता का चयन ओपन केटेगरी में हुआ अथवा किसी आरक्षित केटेगरी में,यदि केटेगरी में चयन हुआ है तो उसकी जानकारी स्मिता का मासिक वेतन, पे स्केल, ग्रास सेलरी,डीए और सातवें वेतन मान के अनुसार अन्य भत्तों समेत, यदि स्मिता आज वीआरएस लेकर रिटायर होती है तो उन्हें सातवें वेतनमान के अनुसार हर महीने कितनी ग्रास पेंशन मिलेगी। यदि वे वीआरएस लेती हैं तो उन्हें और अन्य क्या क्या लाभ मिलेगा ? क्या स्मिता ने केंद्र सरकार में या प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए कोई आवेदन किया है ? 1992 बैच के आईएएस अफ़सरों की प्रमोशन सूची में विभागीय टीप (नोट) स्मिता के उस प्रमोशन संबंधी सूची जिसमें उनकी रैंक ज्वांइट सेक्रेटरी अथवा इससे उच्च हो उसकी कॉपी।