December 3, 2024

लिकर किंग के यहाँ आईटी की रेड, छापा पड़ते ही उड़ी आईएएस दंपति की नींद।

एक्सपोज़ टुडे। 
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले आईटी यानि इनकम टैक्स की बड़ी छापेमार कार्रवाई राजधानी भोपाल में  सोम ग्रुप के मालिक जगदीश अरोड़ा के यहां हुई । इस छापे के बाद से वज़नदार और मलाईदार पदों पर रहे आईए दंपति की नींद उड़ी हुई है। तथाकथित  ईमानदार बनने वाले यह आईएएस दंपति  बड़ी मुसीबत में फंस सकते है। क्योंकि सोम डिस्टलरीज के कारनामों के दस्तावेज सहित शिकायत की गई थी, अफसरों के शामिल होने के सबूत भी दिए है।
दरअसल मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में सोम ग्रुप के करीब 50 ठिकानों पर टीम पहुंची। भोपाल शाहपुरा थाना क्षेत्र सहित कई जगह टैक्स चोरी के आरोप में एक साथ कार्रवाई की। आईटी टीम में इंदौर और मुंबई के अधिकारी शामिल हैं।
1 हज़ार करोड़ का मामला
लगभग 01 हजार करोड़ से अधिक की टेक्स लायब्लिटी संभव होने की सम्भावना जताई जा रही है साथ ही सोम से लगभग 400 करोड़ की बकाया वसूली की कार्यवाही में भी शिकायते हुई है,। कयास यह भी लगाए जा रहे है कि इस मामले में जल्द ही ED की भी इंट्री हो सकती है। इसकी जानकारी मिलते ही सोम के पैमाने ने उतरे अफसर खौफ में आ चुके है। बताया जा रहा है कि पिछले 05 से अधिक वर्षो का रिकार्ड जांच के दायरे में आ सकता है। साथ ही अफसरों, नेताओं के लेने—देन की डायरियां सामने आने की संभावना भी है।
केरवा डेम रोड स्थित वात्सल्य नाम के बंगले में भी नकदी और ज्वेलरी मिली है। 15-20 लग्जरी कार मिली हैं। ग्रुप के कारखानों में बड़े वेयर हाउस भी मिले हैं। इनकी संख्या 20 से ऊपर बताई जा रही है। इन वेयरहाउस में बड़ी मात्रा में शराब का स्टाक मिला है।

शैल कंपनियां भी 

जाँच कर रही टीम को समूह की शैल कंपनियां होने के सबूत भी मिले हैं। इन कंपनियों के माध्यम से पैसा इधर से उधर किया जाता था। आयकर विभाग की टीम ने मध्य प्रदेश में भोपाल के अलावा जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर और रायसेन में 30 स्थानों पर छापा मारा था। भोपाल में ग्रुप के मालिक जगदीश अरोड़ा के अरेरा कालोनी स्थित आवास, कार्यालय, डायरेक्टर्स और चार्टर्ड एकाउंटेंट के कार्यालयों में जांच की गई थी।

Written by XT Correspondent