एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
इंदौर शहर में रविवार का लॉक डाउन लेकिन राउ में शराब की दुकान पर सैंकड़ों की भीड़ सोशल डिसटेंसिंग और कोरोना गाइड लाइन का खुलेआम उल्लंघन कर लोग लॉक डाउन में शराब लेने के लिए भीड़ लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर राउ की इस शराब दुकान का फ़ोटो और वीडियो वायरल हो गया । वीडियो वायरल होते ही ज़िला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया ।
मामले पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने संज्ञान लिया है। फैलते कोरोना संक्रमण के बीच जिस तरह से इस शराब दुकान में कोविड मापदंडों का उल्लंघन करते हुए भीड़ एकत्रित की गई इस पर कलेक्टर ने आबकारी विभाग और संबंधित शराब दुकान के ठेकेदार दोनों पर कार्यवाही की है। कलेक्टर ने इस इलाक़े के आबकारी उपनिरीक्षक आशीष जैन को निलंबित कर दिया है वहीं सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव उपाध्याय को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। कलेक्टर ने दंड स्वरूप अगले 24 घंटे तक यह शराब दुकान बंद रखने के आदेश भी दिए हैं। कलेक्टर ने कठोर लहजे़ में कहा है कि किसी भी स्तर पर कोविड मापदंडों के उल्लंघन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।