April 18, 2025

लाइव वीडियो- उफनती नदी में धड़ाम

सीहोर। नदी के उफान पर होने के बावजूद पाईप के सहारे नदी को पार कर रहा एक युवक अचानक नदी में गिर गया। युवक को नदी में बहता देख लोगो ने मानव श्रृंखला बनाई और युवक की जान बचाई।

दरअसल सीहोर जिले के जावर में नेवज नदी में पानी का बहाव तेज है। ऐसे में युवक फूल सिंह नदी के ऊपर लगे पाईप के सहारे नदी पार करने की कोशिश कर रहा था। बीच में पहुंचकर अचानक फूल सिंह का संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में जा गिरा।

नदी में कुछ देर बहने के बाद युवक ने तैरना शुरू किया और किनारे की तरफ आने लगा। वहीँ लोगों ने भी मानव श्रृंखला बनाकर युवक को पकड़ा।

भारी बारिश के कारण प्रदेश में नदी-नाले उफान पर है। प्रशासन लोगों को नदी-नाले पार नहीं करने की हिदायत दे रहा है। इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर नदी-नाले पार कर रहे हैं।

Written by XT Correspondent