November 21, 2024

परीक्षा में नक़ल करा कर पास कराने की गारंटी की रिश्वत, लोकायुक्त ने किया ट्रैप।

एक्सपोज़ टुडे। 
लोकायुक्त पुलिस ने परीक्षा में नक़ल करा पास कराने की गारंटी की रिश्वत लेने वाले को रंगे हाथों ट्रैप किया है।
मामला सागर ज़िले का है। लोकायुक्त टीम ने सागर माध्यमिक शाला के शिक्षक को 5 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। 
शिक्षक घनश्याम अहिरवार आवेदक रामू की बेटी को परीक्षा में सहयोग कर अच्छे नंबरों से पास करा देगा। इसके लिए रिश्वत की राशि 5 हज़ार तय की।
 ग्वालियर और सागर के लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया ग्राम देवालय तहसील पथरिया निवासी जिला दमोह निवासी रामू ने शिकायत की है शा.उ.मा. विघालय नरसिंहगढ़ जिला दमोह का शिक्षक घनश्याम उसकी बच्ची को परीक्षा में सहयोग करने व अच्छे नंबरों का लालच देकर पांच हजार रूपये मांग रहा है। जिस पर आज लोकायुक्त पुलिस ने घनश्याम को सीता नगर तिराहे नरसिंहगढ़ दमोह पर रंगे हाथों रिश्वत लेते हुये दबोच लिया। लोकायुक्त टीम में उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, निरीक्षक बीएम द्विवेदी सहित अन्य स्टाफ शामिल था।
Written by XT Correspondent