एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
लोकायुक्त पुलिस ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर राकेश कुमार सिंधल को 1 करोड़ 5 लाख रूपए के भुगतान करने की एवज़ रिश्वत के 17 लाख रूपए की मांग करने और 50 हज़ार रूपए नगद और 11.50 लाख के चेक के साथ पालिका प्लाज़ा स्थित ऑफिस के ग्राउंड फ़्लोर पर रंगे हाथों पकड़ लिया। जबकि आरोपी एग्जिक्यूटिव इंजीनियर सिंधल 5 लाख रूपए नगद पहले ही ले चुका था।
इंदौर की आर डी कंस्ट्रक्शन ने इंदौर उज्जैन संभाग के जिलों में नलकूप खनन का काम किया है जिस के भुगतान के संबंध में न्यायालय में मामला लंबित है कंपनी द्वारा लगभग एक करोड़ 74 लाख के कार्य कराए गए हैं जिसमें विभाग द्वारा 1 करोड़ 30 लाख का भुगतान किया गया जिसमें से आरडी तथा सुरक्षा निधि की राशि काटकर एक करोड़ 5 लाख की राशि उसे प्राप्त हुई जिसके एवज में 17 लाख रुपए कार्यपालन यंत्री द्वारा रिश्वत के रूप में मांग किए जा रहे थे पहली किस्त के रूप में ₹5 लाख पूर्व में ही ले लिए गए हैं
इसके बाद 8 नवंबर 2021 को ₹50000 नगद तथा 11.50लाख रुपए सेल्फ चेक इस बाबत कि कल उसे नगद राशि मिलते ही चेक लौटा दिया जावेगा दिए गए थे जिसको लेते हुए पालिका प्लाजा इंदौर के भूतल में आरोपी कार्यपालन यंत्री राकेश कुमार सिंघल को रंगे हाथों ट्रेप किया गया भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही जारी है।