November 23, 2024

लोकायुक्त टीम ने सरपंच को रिश्वत लेते हुए किया ट्रेप।

एक्सपोज़ टुडे।
लोकायुक्त टीम ने सरपंच को रिश्वत लेते हुए  किया ट्रेप। लोकायुक्त एसपी को शिकायत मिली थी की सरपंच सुशील कुमार पाल  शासकीय योजनाओं में लाभ के नाम पर
आलोक कुमार पिता श्रवण कुमार उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम खामहा तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी से 4 लाख रूपए की रिश्वत माँग रहा है। आलोक कुमार पिता श्रवण कुमार की माता जी द्वारा विकृत 8 एकड़ भूमि स्वयं की पंचायत की होने से 50000 प्रति एकड़ के हिसाब से तथा सरपंच क्षेत्र के शासकीय योजनाओं का लाभ बाहरी होने बाहरी होने से से ना दिलाने के नाम पर ₹400000 की रिश्वत सुशील कुमार पाल सरपंच ग्राम खामहा तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी ने की। सरपंच रिश्वत की  प्रथम किस्त ₹100000 लेते पकड़ा गया
ट्रैप दल सदस्य-उप पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप झरवड़े, निरीक्षक मंजू किरण तिर्की, निरीक्षक कमल सिंह उईके निरीक्षक नरेश बेहरा व ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
Written by XT Correspondent