November 30, 2024

गणेश विसर्जन के दौरान भोपाल में बडा हादसा : 11 की मौत, 7 को बचाया, रेस्क्यू जारी

भोपाल। राजधानी भोपाल में गणेश विसर्जन के दौरान खटालपुरा तालाब पर बडा हादसा हो गया। दो नावों पर सवार गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए 11 लोगों की डूबने से मौत हो गई। 7 लोगों को बचा लिया गया है जबकि कुछ लोग अभी भी लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना देर रात साढे 3 बजे की है। हादसे के पीछे बडी प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है। घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।

भोपाल के पिपलानी स्थित 100 क्वार्टर इलाके के लोग देर रात खटालपुरा तालाब में गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने पंहुचे थे। दो नावों पर 19 लोग सवार होकर भारी भरकम गणेश प्रतिमा को लेकर तालाब में उतरे थे। तालाब में बाढ का पानी था। बताया जा रहा है कि लोग दोनों नावों को आपस में जोडकर तालाब के भीतर गए थे। प्रतिमा का विसर्जन करने के दौरान संतुलन बिगडा और नाव डूब गई। इस वक्त नगर निगम के दो गोताखोरों को छोडकर कोई भी प्रशासनिक अमला मौजूद नहीं था। ना ही लोगों ने लाईव जैकेट पहन रखी थी।

घटना के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घडी में हर पीडित परिवार के साथ राज्य सरकार खडी है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई है। कमलनाथ ने साफ किया कि जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Written by XT Correspondent