November 21, 2024

जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड रुपए कीमत की सरकारी ज़मीन से 18 अतिक्रमण हटाए।

एक्सपोज़ टुडे।

जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड रुपए की कीमत की सरकारी ज़मीन से 18 अतिक्रमण हटाए। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में इंदौर जिले में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी है। इसी क्रम में आज राजस्व अमले द्वारा तहसील बिचोली हप्सी मे तेजाजी नगर स्क्वायर के समीप असरावदखुर्द क्षेत्र में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम श्री अक्षय सिंह मरकाम ने बताया कि बुधवार को की गई कार्यवाही के तहत असरावदखुर्द क्षेत्र में शासकीय भूमि से कुल 18 अतिक्रमण जिसमें टीन शेड, गोदाम, पक्के मकान एवं कुछ दुकानें भी शामिल थी, ऐसे अवैध अतिक्रमण को जेसीबी एवं बुल्डोजर के द्वारा जमींदोज किया गया। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 5 करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशन में आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।

Written by XT Correspondent