September 23, 2024

कलेक्टर के निर्देश पर सहकारिता विभाग की संतोषी माता और कल्पतरू गृह निर्माण सहकारी संस्था पर बड़ी कार्यवाही।

एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर कलेक्टर के निर्देश पर सहकारिता विभाग ने   संतोषी माता और कल्पतरू गृह निर्माण सहकारी संस्था पर बड़ी कार्यवाही की है।
उपायुक्त सहकारिता मदन गजभिये ने बताया कि संतोषी माता गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित, इन्दौर के पूर्व पदाधिकारियों द्वारा संस्था की ग्राम कनाडिया की विभिन्न खसरे की भूमि के सर्वे क्र. 882/2 पैकी रकबा 2.62 एकड़ सर्वे क्र. 882/3 पैकी रकबा 3.60 एकड़ सर्वे क्र. 883 पैकी रकबा 3.30 एकड़, सर्वे क्र. 883 पैकी रकबा 3.30 एकड़, सर्वे क्र. 882/1 पैकी रकबा 3.46 एकड़, सर्वे क्र. 884/3/1/1 पैकी रकबा 2.49 एकड़, सर्वे क्र. 884 / 3 / 1 / 2 पैकी रकबा 1.49 एकड़, सर्वे क्र. 880 पैकी रकबा 2.62 एकड़, इस प्रकार कुल रकबा 22.88 एकड़ भूमि को कल्पतरू गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित, इन्दौर को अवैध रूप से विक्रय कर दी गई थी। उक्त बिक्रित भूमि के विक्रय पत्रों को अवैध व शून्य घोषित करने हेतु जिला न्यायालय, इन्दौर के समक्ष संतोषी माता गृह निर्माण संस्था के प्रशासक संजय कौशल, अंकेक्षण अधिकारी द्वारा दावा प्रस्तुत किया गया है। संस्था को उक्त भूमि प्राप्त होने पर संतोषी माता गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित, इन्दौर के भूखण्डों से वंचित सदस्यों को भूखण्ड उपलब्ध हो सकेंगे।
Written by XT Correspondent