November 22, 2024

कोविड को लेकर मध्य प्रदेश सरकार की बैठक में हो गए बड़े निर्णय।

एक्सपोज़ टुडे, भोपाल।
प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण गाइड लाइन जारी की है । जो इस प्रकार है।
1. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय आगामी तीन माह तक सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार), प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक लगेंगे, शनिवार रविवार शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे|
2. प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों में कल 8 अप्रेल से आगामी आदेश तक प्रत्येक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा|
3. प्रदेश के समस्त जिलों के नगरीय क्षेत्रों में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार लॉकडाउन रहेगा|
4.ज़िला आपदा प्रबंधन समिति के निर्णय प्राप्त कर ज़िले के नगरीय क्षेत्रों में रविवार के साथ शनिवार अथवा सोमवार के लाक्डाउन का आदेश कलेक्टर जारी कर सकेंगे। 5.सम्पूर्ण छिंदवाड़ा जिले में कल 8 अप्रैल की रात 8 बजे से आगामी 7 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा
6. शाजापुर शहर में आज रात 8 बजे से अगले 2 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा ।

Written by XT Correspondent