इंदौर। इंदौर के एमवाय अस्पताल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई हैं। यहां एक व्यक्ति का शव अंतिम संस्कार के इंतजार में पड़े-पड़े कंगाल बन गया। ख़ास बात यह है कि बदबू फैलने के बाद भी जिम्मेदारों का ध्यान शव की तरफ नहीं गया। जब मामले का खुलासा हुआ तो तत्काल शव को वहां से हटवाया गया।
बताया जा रहा है कि मर्च्युरी रूम में रखे शव का पीएम भी नहीं किया गया था और वह ऐसे ही पड़ा-पड़ा कंकाल बन गया। वहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से अभी तक यह जानकारी भी नहीं दी गई है कि यह शव किसका है और इसे कब अस्पताल में लाया गया था।
गौरतलब है कि इंदौर के एमवाय अस्पताल में लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी अस्पताल में लापरवाही के मामले सामने आते रहे हैं। दरअसल पुलिस को जब भी कोई अज्ञात शव मिलता है तो एमवाय अस्पताल में पीएम के लिए लाया जाता है। पीएम करने के बाद शव को तीन दिनों तक यहीं रखा जाता है। तीन दिनों तक अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं होने पर नगर निगम या एनजीओ द्वारा उसका अंतिम संस्कार करवा दिया जाता है।