April 3, 2025

इंदौर के उद्योगपति की बहू के साथ 1 करोड़ 60 लाख की ठगी के मामले में मलेशिया कनेक्शन, 4 आरोपी गिरफ़्तार।

Xpose Today News 

इंदौर के उद्योगपति की बहू के साथ l 1 करोड़ 60 लाख की ठगी के मामले में क्राइम ब्रांच  ने चार आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है जबकि मास्टर माइंड मलेशिया में है।

अब तक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे अकाउंट में रुपए डलवाने वाले कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। दो बड़ौदा, दो सूरत और सतना से पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने डिजिटल अरेस्ट करते हुए शेयर कारोबारी महिला से अकाउंट में रुपए ट्रांसफर कराए थे।

क्राइम ब्रांच की टीम ने वंदना गुप्ता के साथ हुए डिजीटल अरेस्ट मामले में विवेक, अल्ताफ, अभिषेक और प्रतीक निवासी बड़ौदा, गुजरात को पकड़ा है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक वंदना गुप्ता द्वारा ट्रांसफर किए गए रुपए आरोपियों के अकाउंट में ही आए थे।
जिस सिम से वंदना को कॉल किया गया, वह भी आरोपियों के नाम से मिली थी। जानकारी के अनुसार वंदना के साथ हुई वारदात को मलेशिया में बैठे ठगों ने अंजाम दिया है। इस मामले में सतना से भी दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है
वंदना गुप्ता शेयर का कारोबार करती हैं। उनके साथ 1 करोड़ 60 लाख की ठगी हुई थी। ठग ने पहले बैंक अफसर बनकर कॉल किया। फिर सीबीआई अफसर से उनकी बात कराई। बाद में मुंबई के एक थाने से उनसे संपर्क कर अफसर ने बात की। इसमें उन्हें स्काय एप डाउनलोड करवाकर कैमरे के सामने डिजीटल अरेस्ट किया गया था।
Written by XT Correspondent