मंदसौर। मंदसौर जिले में भारी बारिश के चलते हालात अब बेकाबू होने लगे हैं। शहर से लेकर गांवों तक भारी बारिश के कारण तबाही के मंजर देखने को मिल रहे हैं। हाइवे से लगाकर अस्पताल तक में पानी भर गया हैं। शहर की कालोनियां और गाँव जलमग्न हो चुके हैं।
मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर की बड़ी पुलिया से शिवना का पानी गुजर रहा है। नाहर सय्यद तालाब छलकने से अब पानी निचले घरो में बड़ी तेजी से घुसने की खबर हैं। मंदसौर जिला चिकित्सालय में भी पानी घुसने की सूचना है।
वहीँ मंदसौर के महागढ़ में नालेश्वर कॉलोनी में पानी के साथ आए तूफान के चलते लोगों के कई पक्के और कच्चे मकान गिर गए हैं। बसई पुलिया से पानी 4 से 5 फिट नीछे बह रहा है। पशुपतिनाथ मंदिर जलमग्न हो चुका है। गांधी सागर डैम के 19 गेट खोले गए है।
इसके अलावा मल्हारगढ़ – जीरन मार्ग, मनासा मंदसौर मार्ग, नीमच कोटा हाईवे, नाहरगढ बिल्लौद मार्ग, संजीत बूढ़ा पिपलिया मनासा मार्ग, सीतामऊ मंदसौर मार्ग को बंद कर दिया गया है।
जिला कलेक्टर मंदसौर ने बताया कि लोगों को सख्त हिदायत दी गई है ,कोई भी यदि बेवजह नदी नालों या पुलिया के पास दिखा तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा जिले में सभी जगह भारी वर्षा है। कुछ गांव खाली करवाए जा रहे हैं। जगह-जगह रेस्क्यू टीम लगाई गई है। पुलिस प्रशासन अलर्ट है।