November 25, 2024

ग्वालियर से कई फ़्लाइट हुई शुरू।

एक्सपोज़ टुडे,ग्वालियर।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के नागरिक उड्डयन मंत्री बनते ही ग्वालियर को भी कई उड़ानों की सौग़ात दी है। इसी तारतम्य में
ग्वालियर मे विजयराजे सिंधिया विमानतल पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चार फ्लाइट का वर्चुअल उद्घाटन किया ।

उक्त चारों फ़्लाइट निम्न प्रकार है-
– ग्वालियर- इंदौर सुबह 8.30 बजे रवाना होगी,
– ग्वालियर- दिल्ली दोपहर 12.20 बजे रवाना होगी,
– दिल्ली- ग्वालियर सुबह 8.10 ग्वालियर आएगी,
– इंदौर- ग्वालियर दोपहर 12.00 बजे ग्वालियर आएगी,
– ग्वालियर से इंदौर 90 मिनट में पहुंचेंगे मुसाफिर,
– ग्वालियर से दिल्ली का सफर महज़ 70 मिनट में होगा ।

उक्त फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस द्वारा प्रारंभ की गई है

वर्चुअल उद्घाटन समारोह में राजमाता विजय राजे सिंधिया विमानतल पर मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन प्रद्युम्न सिंह तोमर,ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर , भाजपा जिलाध्यक्ष कमल मखीजानी, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Written by XT Correspondent