April 11, 2025

गड़बड़ी मिलने पर मेदांता हॉस्पिटल का मेडिकल स्टोर कलेक्टर ने कराया बंद।

 

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर। 

मेदांता अस्पताल द्वारा इलाज के नाम पर मनमानी रकम वसूलने और जांच में सहयोग नहीं करने से नाराज कलेक्टर मनीष सिंह ने अस्पताल के मेडिकल स्टोर को बंद करने के आदेश दिए। अस्पताल प्रशासन को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें इसी अस्पताल की मिली हैं। कोविड की वजह से मौतें दूसरे अस्पतालों में भी हुई लेकिन मेदांता को लेकर शहरवासियों में आक्रोश है। अस्पताल प्रशासन जांच में सहयोग भी नहीं कर रहा है। इसमें सुधार नहीं हुआ तो मैं मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दूंगा। अस्पताल बंद कर देंगे।

कलेक्टर बुधवार को देवी अहिल्या विवि के सभागृह में शासकीय अस्पतालों के अधीक्षकों और निजी अस्पताल संचालकों की बैठक में बोल रहे थे। यह बैठक शहर में टीकाकरण के महाअभियान को लेकर आयोजित की गई थी। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा एमजीएम मेडिकल कालेज के डीन डा. संजय दीक्षित, आइएमए इंदौर अध्यक्ष डा. सुमित शुक्ला सहित बड़ी संख्या में डाक्टर मौजूद थे।

Written by XT Correspondent