बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बाद अब रामानुजगंज के विधायक बृहस्पति सिंह भी अधिकारियों को मारने की बात कह कर विवादों में आ गए हैं। उन्होंने किसानों के साथ धोखा करने वाले बैंक के कर्मचारियों और विभाग के अधिकारियों को जेल भेजने और जूता मारने की बात कही है।
दरअसल मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंच पर उनके साथ बृहस्पति सिंह भी मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में बृहस्पति सिंह ने अपने भाषण में कहा कि अगर कोई भी धोखा करेगा तो उन प्रबंधन के बैंक कर्मचारियों के साथ में अधिकारियों को भी जूते से मारा जाएगा। किसानों के साथ किसी तरह की नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बता दे कि कुछ दिनों मंत्री कवासी लखमा बच्चों को सीख देते नजर आये थे कि – ‘बड़ा नेता बनना है तो कलेक्टर-एसपी जैसे अधिकारियों का कॉलर पकड़ो।’