November 23, 2024

विधायक संजय शुक्ला बुजुर्गों को लेकर पहुँचे आईजी और निगमायुक्त के पास।

एक्सपोज़ टुडे,इंदौर ।
इंदौर में बुजुर्गों के साथ हुई शर्मनाक घटना का मामला ठंडा पड़ता नज़र नहीं आ रहा । इस मामले में कांग्रेस
विधायक संजय शुक्ला बुजुर्गों को लेकर पहुँचे आईजी और निगमायुक्त के पास पहुँचे। विधायक शुक्ला ने मांग की बुजुर्गों के साथ
कलंकित करने वालों के ख़िलाफ़ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाएं।
विधायक संजय शुक्ला ने बताया हम लोग दोपहर 2 बजे रेन बसेरा में जब बुजुर्गो से मिलेने पहुचे तो हमने देखाकि उन लोगो ने सुबह से कुछ भी नही खाया था और न ही चाय पानी की कुछ व्यवस्था थी तब हमारे कांग्रेस के पूर्व पार्षद दल ने उनके लिए फल ओर युवा कांग्रेस के साथियों ने दूध ब्रेड खिलाया ,, और रेन बसेरा के कर्मचारियों को बुलाकर डाट लगाई और उनके भोजन कि व्यवस्था करवाई। विधायक शुक्ला ने अपहरण का मुकदमा और सेकड़ो लोगो को गायब करने का इल्जाम निगम पर लगाया।

शिप्रा में छोड़ने वाले मुद्दे पर रेन बसेरा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष फौजिया अलीम, शेख अलीम, दीपू यादव ,सर्वेश तिवारी, रमीज खान के साथ जाकर बुजुर्गों से मुलाकात की

इसके बाद दो बुजुर्ग रामु और आकाश ने बताया कि हम 10 से 12 लोगो को गाड़ी में भरकर नगर निगम के कर्मचारी शिप्रा लेकर गये थे हम 4 लोगो को ही यही छोड़ा बाकी सारे लोगो को रास्ते में उतार दिया। इसके बाद गायब हुए बुजुर्गों की रिपोर्ट दर्ज की मांग को लेकर ig साहब से मिले और उन्हें पूरी घटना से अवगत करवाया,,तथा निगम अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की,, ig साहब ने जांच कर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया,, इसके बाद निगमायुक्त प्रतिभा पाल से मुलाकात कर उनको वास्तुस्थिति से अवगत कराया और जो जो अधिकारी इस कृत्य में शामिल है उन सब पर कार्यवाही की मांग कर बुजुर्गों के भोजन चाय पानी की व्यवष्ठीत व्यवस्था करने को कहा,,
शुक्ला ने आरोप लगाया कि ये घटना तो कल उजागर हुई लेकिन इसके पहले भी न जाने कितने बुजुर्गों को उठा कर कहा कहा छोड़ कर आये है ये जांच होना चाहिए,, इस अवसर पर अंसाफ अंसारी, सादिक खान,, सुभाष सोलंकी,, ठाकुर जितेंद्र सिंह, मुकेश यादव, रफीक खान,,अन्य कांग्रेसी शामिल थे ।

Written by XT Correspondent