November 21, 2024

इंदौर बीएसएनएल ऑफिस से मोबाइल सीएम रि एक्टिवेट हुई और भोपाल के व्यापारी के खाते से 18 मिनट में निकल गए 35 लाख रूपए।

एक्सपोज़ टुडे।

इंदौर के जालसाज़ ने भोपाल पुलिस की वेब साइट का इस्तेमाल कर इंदौर बीएसएनएल ऑफिस से मोबाइल सीम रि इश्यू करा कर दी 35 लाख की ठगी।
भोपाल के कम्प्यूटर डीलर शिव वाधवा के साथ 35 लाख रूपए की ठगी हुई है। तकनीकी जांच में यह सामने आया की इस धोखाधड़ी के लिए भोपाल पुलिस की वेबसाइट का इस्तेमाल हुआ है। जालसाज़ी करने वाले बदमाश ने वाधवा की सीम कार्ड गुम होने पर की जानकारी देकर उसे ब्लॉक कराने की शिकायत की इसके लिए उसने ज़रूरी दस्तावेज आधार कार्ड, पेन कार्ड की फ़ोटो कॉपी लगाई। फिर सीम कार्ड रि इश्यू कराने के लिए बीएसएनएल को आवेदन किया। वेब साइट पर पर हुए वेरिफ़िकेशन के दौरान उसकी गड़बड़ी पकड में नहीं आई। बीएसएनएल ने आवेदन के आधार पर नई सीम इश्यू कर दी । 18 मिनट के अंदर कम्प्यूटर व्यवसायी वाधवा के एकाउंट से क़रीब 35 लाख रूपए निकाल लिए गए। आरोपी ने वाधवा की ट्रांजेकशन लिमिट एक लाख से बढ़ा कर 35 लाख की और कस्टमर आईडी भी हासिल कर ली।

Written by XT Correspondent