April 6, 2025

सांसद जा बैठे कचरा कलेक्शन गाड़ी में।

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर ।
जब सांसद जा बैठे कचरा कलेक्शन गाड़ी में । फ़ोटो देख कर आश्चर्य करना वाजिब है यह सर्वाधिक वोटों से जीत का रिकॉर्ड बनाने वाले प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर के सांसद शंकर लालवानी । दरअसल

सांसद शंकर लालवानी रंगवासा ग्राम पंचायत में कचरा कलेक्शन गाड़ी का शुभारंभ करने पहुँचे । वहाँ मौजूद कर्मचारियों को उत्साह बढ़ाने और उन्हें स्वच्छता अभियान में सक्रियता से हिस्सेदारी करने के लिए बोलते हुए खुद ही कचरा कलेक्शन गाड़ी में ड्राइविंग सीट पर जा बैठे।सांसद का सादगी भर अंदाज देख कर लोग भी आश्चर्यचकित रह गए ।

Written by XT Correspondent