आगर। आगर जिला मुख्यालय के पास एक गाँव में बच्चों को घुटनों तक कीचड़ और नाले में पानी को पार कर स्कूल पहुँचना पड़ रहा हैं।
एक तरफ देश बड़ी ऊँचाइयों को छू रहा है तो दूसरी तरफ आज भी कई गांवों के लोग ज़रूरी सुविधाओं के अभाव में जीवन गुजार रहे हैं।
यह नजारा है आगर जिला मुख्यालय से महज 9 किमी की दूरी पर स्थित खेरिया सुंडी और निमवाली सुंडी गांव का। यहां आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। खासकर बारिश में घुटनों तक कीचड़ होने की वजह से लोगों की समस्याएं और बढ़ जाती हैं। बच्चे कीचड़ भरे रास्ते से होते हुए स्कूल जाते हैं।
हालात इतने ख़राब है कि सड़क नहीं होने से आकस्मिक सुविधा 108 भी गांव तक नहीं आ पाती। ग्रामीण कई बार सड़क की मांग को लेकर प्रशासन और अधिकारियों के दफ्तरों में चक्कर लगा चुके हैं लेकिन प्रशासन लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है।