एक्सपोज़ टुडे।
सरपंच का चुनाव जीतने के बाद जीत का प्रमाण पत्र देने की एवज़ में तहसीलदार ने सरपंच से माँगे डेढ़ लाख रूपए। मामला शिवपुरी ज़िले का है उमाशंकर लोधी निवासी ग्राम बरसोला तहसील खनियाधाना जिला शिवपुरी ने पंचायत चुनाव लड कर सरपंच बने। सरपंच का प्रमाण पत्र लेने के लिए उनसे सुधाकर तिवारी पुत्र स्वर्गीय श्री तमारी दत्त तिवारी 35 वर्ष नायब तहसीलदार प्रभारी तहसील खनियाधाना ने उनसे डेढ़ लाख रूपए की माँग की। सरपंच उमाशंकर लोधी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी ग्वालियर को की। इसके बाद तहसीलदार के शासकीय आवास तहसीलदार का कोटा बस स्टैंड के पीछे खनियाधाना रिश्वत राशि – 100000/- रूपये देना तय किया। जैसे ही तहसीलदार ने रूपए लिए लोकायुक्त टीम ने उसे धरदबोचा।