November 29, 2024

नर्मदा ख़तरे के निशान के क़रीब, टूट सकता है खंडवा-इंदौर का संपर्क

बड़वाह। ओंकारेश्वर बांध द्वारा पानी छोड़े जाने से नावघाट खेड़ी में नर्मदा का जल स्तर खतरे के निशान 163.980 के बेहद नजदीक पहुँच गया है। गुरुवार सुबह नर्मदा का जल स्तर 163.550 दर्ज किया है। ओंकारेश्वर बांध से दोपहर में और अधिक पानी छोड़े जाने की संभावना है। ऐसे में अगर जल स्तर बढ़ा तो नर्मदा खतरे के निशान को पार कर सकती है। फ़िलहाल पुल पर यातायात का आवागमन चालू है। यदि जल स्तर 165 मीटर तक पहूँचा तो प्रशासन मोरटक्का पुल से आवागमन बन्द कर सकता है। इस पुल पर आवागमन रोके जाने से खंडवा-इंदौर मार्ग का संपर्क टूट सकता है।

Written by XT Correspondent