November 29, 2024

नर्मदा घाटी में आक्रोश बढा, पीएम और गुजरात के सीएम के पुतलों को जलसमाधि

बड़वानी। सरदार सरोवर के डूब प्रभावितो के पुनर्वास और उनके अधिकारो के लिए सोमवार दोपहर को गणपुर चौकड़ी (मनावर) पर आधे घण्‍टे का सांकेतिक चक्‍काजाम किया। इस दौरान प्रधानमंत्री और गुजरात के मुख्यमंत्री के पुतलों को सरदार सरोवर के जलाशय में जलसमाधि भी दी गई।

नर्मदा चुनौती सत्‍याग्रह के समर्थन में हुए इस चक्‍काजाम में वाहिद मंसूरी, देवराम कनेरा, भागीरथ धनगर आदि ने प्रभावितों को संबोधित करते हुए कहा कि वे बिना पुनर्वास डूब का हर स्तैर पर सामना करेंगें। गांव खाली करवाने की सरकार की नीति का हम विरोध कर रहे हैं और हर हाल में करेंगें।

चक्का जाम के बाद प्रभावितों ने चौराहे पर स्थित सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर प्रधानमंत्री और गुजरात के मुख्यमंत्री को देश के हर नागरिक को समदृष्टि से देखने की ताकत प्रदान करने की कामना की। प्रभावितों ने कहा कि प्रदेश के 32 हजार परिवारों की जलसमाधि हमें नामंजूर है।

Written by XT Correspondent