November 24, 2024

अब नक्सली भी सीएए के विरोध में हुए मुखर, पोस्टर जारी कर गणतंत्र दिवस के बहिष्कार की बात कही

जगदलपुर। अब आम लोगों के साथ-साथ नक्सलियों ने भी नागरिक संशोधन बिल (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नक्सलियों ने पोस्टर जारी कर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोहों का बहिष्कार करने की बात कही है।

दरअसल दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की ओर से जारी किए गए पर्चे में लिखा है कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी यानि एनआरसी को निरस्त करने, नागरिकता संशोधन कानून-सीएए को वापस लेने, कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा-370 को बहाल करने और बाबरी मस्जिद को उसकी ढहाई जगह पर पुननिर्माण करने की मांगों को लेकर 20 से 26 जनवरी तक विरोध सप्ताह मनाए। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोहों का बहिष्कार करने की बात भी पोस्टर में लिखी है।

Written by XT Correspondent