April 4, 2025

इंदौर एयरपोर्ट पर नो मास्क,नो फ़्लाइंग, मास्क लगाए बिना इंट्री नहीं।

एक्सपोज़ टुडे। 
इंदौर के देवी अहिल्या बाईं होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नो मास्क नो फ़्लाइट, मास्क लगाए बिना इंट्री नहीं। देशभर में अचानक कोविड 19 के मामले सामने आने के बाद डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिवील एविएशन ने देशभर के सभी एयरपोर्ट पर फ़ेस मास्क अनिवार्य कर दिया है।इंदौर के देवी अहिल्या बाईं होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी 9 जून 2022 से मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों को मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है।
पिछली कोरोना की लहर में एयरपोर्ट से आने वाले यात्रियों से संक्रमण फैलने की बात सामने आई थी। बताया गया था दूसरे देशों से मेट्रो सिटी में लोग आ रहे हैं। फिर यह देश के अन्य शहरों में जा रहे हैं इससे संक्रमण फैल रहा है।
डीजीसीए के मुताबिक़ सभी एयरपोर्ट पर मास्क अनिवार्य कर दिया है। सभी एयर लाइन कंपनियों को भी इसका पालन कराना होगा। कोई यात्री मास्क नहीं लगाता है तो एयरपोर्ट पर तैनात  सीआईएसएफ़ से भी मदद ले। इसके बाद भी नमानें तो जुर्माना लगाएँ ।
Written by XT Correspondent