देवास। देवास जिले का धतूरिया राव गांव आजादी के इतने सालों बाद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहा है। गांव को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए यहां कोई सड़क नहीं है। जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
धतूरिया राव सोनकच्छ के पास है। हालात यह है कि बच्चों को स्कूल ले जाने वाले वाहन को मुख्य सड़क तक ग्रामीणों की मदद से धक्का देकर पहुंचाया जाता है। यहीं नहीं अगर गांव में कोई बीमार हो जाए या किसी गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना हो तो उसे कंधों पर या खटिया पर ले जाना पड़ता है।
गांव वालों का कहना है कि सड़क नहीं होने की शिकायत मंत्री, सरपंच सभी से की गई है, लेकिन अभी तक किसी ने कार्रवाई नहीं की।
यही नहीं ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का भी लाभ नहीं मिल रहा है। गांव में न किसी को न प्रधानमंत्री आवास मिले हैं और न ही शौचालय बनाए गए हैं। गांव में श्मशान घाट भी नहीं है। ऐसे में किसी की मृत्यु हो जाने भी काफी परेशानी ग्रामीणों को उठानी पडती है।
जब मिडिया के द्वारा पी डब्लू डी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से जब बात की गई और मामले से अवगत करवाया गया तो ग्रामीणों कि समस्या से आहत होकर उन्होने तुरंत 30 डम्पर मुर्रम से रोड को सुधारने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।