November 22, 2024

जो दांत ख़राब नहीं था वहीं डॉक्टर ने उखाड़ दिया। विवाद प्रभारी मंत्री तक पहुंचा, सीएमएचओ ने दिया डॉक्टर को नोटिस।

एक्सपोज़ टुडे।

जो दांत ख़राब ही नहीं था डॉक्टर ने उसे उखाड़ दिया। जबकि मरीज़ ख़राब दांत निकलवाने गया था। जिला अस्पताल में तीन माह की ट्रेनिंग पर आए दंत चिकित्सक द्वारा मरीज को जिस दांत में दर्द था उसे न छेड़ते हुए सही दांत को उखाड़ दिया। उसी वक्त प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट का अस्पताल में तीसरी लहर को देखते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आना हुआ। इस पर मरीज ने प्रभारी मंत्री के सामने ही हंगामा खड़ा दिया और गलत दांत निकालने का डाक्टर पर आरोप लगाया। इस पर प्रभारी मंत्री ने गंभीर लापरवाही मानते हुए जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए।

मरीज का गलत दांत निकालने के मामले में सीएमएचओ ने शुक्रवार को आरएमओ डा. अलोक पुरोहित को नोटिस थमा दिया। सिविल सर्जन ने विभागीय जांच के आदेश जारी किए तो सीएमएचओ ने मामले की जांच के लिए दो सदस्य दल गठित कर दिया। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिस दंत चिकित्सक द्वारा मरीज का गलत दांत निकाला गया असल में वह जिला अस्पताल में तीन माह की ट्रेनिंग पर है।

हमने डॉक्टर को नोटिस जारी किया है। 

डाक्टर किस आदेश पर ट्रेनिंग कर रहे उस आदेश की जानकारी मुझे नहीं है। यदि ट्रेनिंग कर रहे हैं तो वरिष्ठ डाक्टर के मार्गदर्शन में कार्य करना चाहिए। इसलिए जिला अस्पताल के आरएमओ और वरिष्ठ दंत चिकित्सक डा. अलोक पुरोहित को नोटिस दिया गया और जांच दल गठित किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डा. मनीष शर्मा,सीएमएचओ

Written by XT Correspondent