एक्सपोज़ टुडे।
ग्वालियर में उदभव सांस्कृतिक एवं क्रीडा संस्थान द्वारा 7 मई को प्रात:10 बजे बाल भवन सभागार में संस्था के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र पाल सिंह कुशवाह द्वारा लिखित एवं मप्र साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित उपन्यास बुआ का गांव का विमोचन किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जाने माने साहित्यकार एवं पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव मप्र शासन मनोज कुमार श्रीवास्तव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मप्र के नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया करेंगे।
उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये उदभव सांस्कृतिक एवं क्रीडा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. केशव पांडेय , सचिव दीपक तोमर, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र पाल सिंह कुशवाह ने बताया कि इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, एवं श्री लाल शुक्ल राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ साहित्यकार महेश कटारे भी उपस्थित रहेंगे।
डॉ. पांडेय ने बताया कि उनकी संस्था सांस्कृतिक एवं क्रीडा संस्था है इसलिए कई दिनों से साहित्य को भी जोड कर संगोष्ठी कराते रहे हैं और अब बुआ का गांव पुस्तक का विमोचन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत उनका एक अंतर्राष्ट्रीय साहित्य पर आधारित कार्यक्रम करायेंगे इसकी तैयारी जोरों से चल रही है। पुस्तक लेखक कुशवाह ने बताया कि उन्होने कोरोना काल में पुस्तक का लेखन गांव पर खोती जा रही संस्कृति और शब्दों को जिंदा रखने के लिये किया है। उनका यह पहला प्रयास है इसके बाद और भी पुस्तक लिखने का उनका प्रयास जारी रहेगा। पत्रकार वार्ता में मनोज अग्रवाल जगदीश गुप्त आदि मौजूद थे।