जबलपुर। तीन तलाक के नए कानून के लागू होने के बाद जबलपुर में तीन तलाक का पहला मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस शिकायत में कहा है कि पति आये दिन मारपीट करता है। घरेलू हिंसा के बाद पति ने तीन तलाक बोलकर घर से बेदखल कर दिया।
जबलपुर के सिहोरा तहसील में रहने वाली एक महिला ने एसपी अमित सिंह को लिखित में शिकायत कर दर्ज करवाई है कि पति ने मारपीट कर तलाक दिया। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता अमरीन अंजुम 23 वर्ष आज़ाद चौक सिहोरा का विवाह जुलाई 2018 में मोतीनाला अस्पताल के पास हनुमानताल निवासी मोहसीन रजा के साथ हुआ था। दहेज में मायके से 5 लाख रु नहीं लाने पर पति आए दिन मारपीट करता था।
पीड़िता ने पति मोहसिन रजा के खिलाफ शिकायत की है कि तीन तलाक बोलकर उसके पति ने उसे तलाक दे दिया है। पीड़ित महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ मार्च 2019 में भी शिकायत दर्ज करवाई थी बावजूद इसके पुलिस ने पूरे मामले में कोई भी करवाई नहीं की। हम आपको बता दें कि जबलपुर में तीन तलाक का यह पहला मामला है जब किसी महिला ने पति के खिलाफ इस तरह की शिकायत दर्ज करवाई हो।